Veda Krishnamurthy and Company playing 'Isolation Cricket Cup' during Lockdown | वनइंडिया हिंदी

2020-04-17 1,182

Veda Krishnamurthy and Company playing 'Isolation Cricket Cup' during Lockdown. Amid the lockdown due to the novel coronavirus outbreak people are finding innovative ways to pass their time. Many including celebrities and even sports stars are engaging themselves in new hobbies.

दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस की महामारी ने जैसे समय को रोक दिया है. सड़के, गलियां और मोहल्ले शांत हो गए हैं. ऐसे समय में खिलाड़ियों के लिए पूरा दिन खेल से दूर घर में बंद रहना काफी मुश्किल है.भारतीय टीम की कुछ खिलाड़ियों ने इस दौरान खेल से जुड़े रहने का दिलचस्प तरीका निकाला है. यूं तो क्रिकेट खेलने के लिए पूरी टीम की जरूरत होती है लेकिन महिला खिलाड़ियों के खास वीडियो को देखकर आपको अंदाजा होगा कि आज के दौर में कुछ भी हो सकता है.

#VedaKrishnamurthy #IndianWomensTeam #IsolationCup